scorecardresearch
 

शिवाजी की 'रानी' ने 3 शावकों को दिया जन्म, देखें बायोलॉजिकल पार्क का CCTV फुटेज

Jaipur News: एक साथ तीन नन्हें मेहमान की खबर सुन डीसीएफ जगदीश गुप्ता खुद नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पहुंचे. जहां उन्होंने बाघिन और शावकों के लिए गर्मी को देखते हुए विशेष इंतजाम करवाए. साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए खान-पान में भी बदलाव किया गया है.

Advertisement
X
बाघिन और शावकों का CCTV फुटेज.
बाघिन और शावकों का CCTV फुटेज.

Rajasthan News: जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन रानी ने एक साथ तीन शावकों को जन्म दिया. रानी ने एक सफेद और दो गोल्डन शावकों को जन्म दिया हैं. खबर मिलते ही हर कोई बायोलॉजिकल पार्क पहुंच रहा है. हालांकि, बाघिन रानी और उसके शावकों की सीसीटीवी कैमरे से निगरानी हो रही है. जिन पर उड़ान स्टाफ पूरी मॉनिटरिंग कर रहा है. 

एक साथ तीन नन्हें मेहमान की खबर सुन डीसीएफ जगदीश गुप्ता खुद नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पहुंचे. जहां उन्होंने बाघिन और शावकों के लिए गर्मी को देखते हुए विशेष इंतजाम करवाए. साथ ही गर्मी के मौसम को देखते हुए खान-पान में भी बदलाव किया गया है.

दरअसल, साल 2021 में उड़ीसा के नंदनकानन से बाघिन रानी को जयपुर लाया गया था. वहीं, ग्वालियर के गांधी जूलॉजिकल पार्क से बाग शिवाजी को भी जयपुर लाया गया. फिर दोनों का जोड़ा बना उन्हें नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में रखा गया. लेकिन अब जाकर बायोलॉजिकल पार्क में किलकारी गूंजी. 

हालांकि, इससे पहले 2019 में बाघिन रंभा ने 2 शावकों को जन्म दिया था. लेकिन दोनों शावकों की बीमारी की वजह से मौत हो गई थी. अब 5 वर्ष बाद बाघिन रानी ने तीन शावकों को जन्म दिया हैं. हालांकि, सफल प्रजनन के मामले में नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क पहले नंबर पर है, लेकिन फिर भी बाघिन और शावकों की देखभाल के लिए वन विभाग की स्पेशल टीम गठित की गई है जो सीसीटीवी के माध्यम से उन पर नजर रख रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement