scorecardresearch
 

जैसलमेर में सख्त गाइडलाइंस लागू: आज शाम 5 बजे के बाद बाजार रहेंगे पूरी तरह बंद, सुबह तक ब्लैकआउट भी

Jaisalmer News: जैसलमेर जिला प्रशासन ने रातभर किसी भी वाहन की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों का संचालन पूरी तरह निषिद्ध रहेगा. डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति की अनधिकृत मौजूदगी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
भारत-पाक तनाव के बीच जैसलमेर में ब्लैकआउट लागू.
भारत-पाक तनाव के बीच जैसलमेर में ब्लैकआउट लागू.

भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच जैसलमेर जिला प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर सख्त गाइडलाइंस जारी की है. प्रशासन ने आज शाम 5 बजे के बाद सभी बाजारों को पूरी तरह बंद करने और शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्ण ब्लैकआउट लागू करने का आदेश दिया है. इस दौरान सभी घरों और प्रतिष्ठानों की लाइटें बंद रखना अनिवार्य होगा. 

जिला प्रशासन ने रातभर किसी भी वाहन की आवाजाही पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है. दुपहिया, तिपहिया और चार पहिया वाहनों का संचालन पूरी तरह निषिद्ध रहेगा. डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर के दायरे में किसी भी व्यक्ति की अनधिकृत मौजूदगी पर कठोर कार्रवाई की जाएगी. रामगढ़-तनोट रोड पर दोपहर 3 बजे के बाद आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी और इस मार्ग को सील कर दिया जाएगा. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे दोपहर 3 बजे तक अपनी यात्रा पूरी कर लें.

ADM परसाराम सैनी ने नागरिकों से शांति, सहयोग और सतर्कता बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से ये कदम बेहद जरूरी और संवेदनशील हैं. 

जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर की सीमा पर तनाव को देखते हुए पुलिस अधिकारी गांव-गांव का दौरा कर युद्ध जैसी स्थिति से निपटने की तैयारियां कर रहे हैं. रेंज के आईजी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस गांवों में जाकर लोगों को युद्ध की स्थिति में तैयारियों के बारे में बता रही है, जिसमें गांव खाली करने की स्थिति में जरूरी सामान और पशुओं की व्यवस्था शामिल है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों का हौसला बुलंद है, और वे जरूरत पड़ने पर सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने को तैयार हैं. 

Advertisement

आईजी विकास कुमार ने बताया कि सिविलियन और डिफेंस प्रतिष्ठानों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है. हालांकि, सीमा पर अभी युद्ध जैसे हालात नहीं हैं, लेकिन पाकिस्तान से जासूसी कॉल्स की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने अपनी उपस्थिति बढ़ा दी है. राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती इलाकों में राशन की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं. 

जिला प्रशासन ने सभी नागरिकों से इन नियमों का सख्ती से पालन करने और सुरक्षा में सहयोग करने की अपील की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement