होशियारपुर में संदिग्ध चीनी पीएल-15 मिसाइल के टुकड़े मिले हैं, जो संभवत जे-17 फाइटर जेट से दागी गई हो सकती थी और इसका निशाना चंडीगढ़ या कोई अन्य संवेदनशील इलाका हो सकता था. दूसरी ओर, जैसलमेर में किशन घाट के आबादी वाले इलाके के पास एक ड्रोन द्वारा गिराया गया विस्फोटक मिला है जो फटा नहीं है.