राजस्थान सरकार ने महात्मा गांधी (Mahatma Gandhi) की 154वीं जयंती पर 2 अक्टूबर को 'गांधी दर्शन संग्रहालय' (गांधी वाटिका) को जनता के लिए खोलने का फैसला लिया है. यह संग्रहालय जयपुर के सेंट्रल पार्क में बनाया गया है. यहां महात्मा गांधी के जीवन और उनके विचारों की झलक दिखेगी.
एजेंसी के अनुसार, राजस्थान सरकार द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गांधी वाटिका के सुचारु संचालन और प्रबंधन के लिए एक विशेष समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समिति में पुरातत्व और संग्रहालय विशेषज्ञों के साथ-साथ पर्यटन विभाग के अनुभवी अधिकारियों की सेवाएं ली जाएंगी, ताकि वाटिका का बेहतरीन संचालन सुनिश्चित किया जा सके.
गांधी के जीवन पर आधारित डिजिटल प्रदर्शनी
पर्यटन, कला और संस्कृति विभाग के सचिव रवि जैन ने बताया कि इस संग्रहालय में महात्मा गांधी की जीवन यात्रा को डिजिटल और नई तकनीक के माध्यम से प्रदर्शित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: गुजरात विद्यापीठ के नए वीसी बने डॉ. हर्षद पटेल, संस्थान से जुड़ा है महात्मा गांधी-सरदार पटेल समेत कई दिग्गजों का नाम
संग्रहालय के एक हिस्से में गांधी के दक्षिण अफ्रीका प्रवास और भारत में ब्रिटिश शासन के आगमन की कहानी दिखाई जाएगी. दूसरे हिस्से में भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ गांधी के नेतृत्व में चलाए गए आंदोलनों को प्रदर्शित किया जाएगा, जबकि तीसरे हिस्से में गांधी के साहित्य और उनके विचारों को प्रदर्शित किया जाएगा.
85 करोड़ की लागत से तैयार हुआ है म्यूजियम
गांधी वाटिका का संचालन और रखरखाव जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा किया जा रहा है. इस संग्रहालय का निर्माण 85 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. यहां महात्मा गांधी के आदर्श और उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को प्रदर्शित किया जाएगा.