scorecardresearch
 

'हुक्का बार में लड़के-लड़कियां 12 बजे घुसते हैं, सुबह निकलते हैं...', बोले सीएम गहलोत

शनिवार को दुर्गापुरा में राज्य स्तरीय 'युवा महापंचायत' के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा देश-प्रदेश के सभी युवाओं को विश्व युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम हुक्का बार के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और एक्शन ले रहे हैं.

Advertisement
X
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)
राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नाइट क्लब को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि रात भर हुक्का बार चलते हैं, डांस होता और वहां लड़के-लड़कियां ड्रिंक करते हैं, ड्रग्स लेते हैं. मैंने उन्हें बंद करवाने को कहा है. दरअसल, शनिवार को दुर्गापुरा में राज्य स्तरीय 'युवा महापंचायत' के उद्घाटन समारोह के दौरान पीएम मोदी ने युवाओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा देश-प्रदेश के सभी युवाओं को विश्व युवा दिवस की शुभकामनाएं दीं. 

यहां मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि कोटा के अंदर जो आत्महत्याएं हो रही हैं, ये बहुत दुखद है. पिछले 8 महीने में 20 बच्चों ने सुसाइड कर लिया. ये हमारा चिंता का विषय होना चाहिए. मैं भी बचपन में डॉक्टर बनना चाहता था. रात को मैं दो-तीन बजे तक पढ़ाई करता था कि मेरा मेडिकल में नंबर आ जाए, लेकिन मैं कामयाब नहीं हुआ. मैंने हिम्मत नहीं हारी. मैंने रास्ता बदला, सोशल वर्कर बना और राजनीति में आया. मैं केंद्रीय मंत्री बन गया, 3 बार मुख्यमंत्री बन गया हूं, केंद्र में भी बहुत समय तक काम किया. ये परिवार को भी चाहिए बच्चों पर दबाव न डालें. सुसाइड करने वाले ये हालात बहुत गंभीर हैं. 

उन्होंने आगे कहा कि गृह मंत्री ने एक कानून पेश किया है IPC-CrPc का. राजस्थान वो राज्य है देश के अंदर, जहां सरकार बनते ही हमने माहौल बदला. पहले लोग थाने नहीं जाते थे क्योंकि सुनवाई नहीं होती थी. हमने थानों में FIR Compulsory कर दी. तब मैंने कहा था कि इससे राजस्थान में संख्या बढ़ेगी लेकिन मैं इसे झेलने को तैयार था. लेकिन फरियादी की फरियाद थाने में जरूर सुनी जाएगी. मैं प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा कि जो तीन कानून बदले हैं, उनके साथ ही हर थाने में FIR दर्ज होने की व्यवस्था सही करा दें, इससे लोगों को न्याय सुनिश्चित होगा. 

Advertisement

सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने फैसला किया है कि कॉलेज के बाहर, यूनिवर्सिटी के बाहर ड्रग्स बड़ी बीमारी है, उसे रोकना का प्रयास कर रहे हैं हम. बच्चे बिगड़ रहे हैं. रातभर हुक्का बार चलते हैं, डांस होता है, ड्रिंक होती है. लड़के-लड़कियां जाते हैं वहां पर. मैंने उनको बंद कराने के लिए जयपुर और राजस्थान में अभियान चला रखा है. रात को 12 बजे घुसते हैं और सुबह 6 बजे निकलते हैं. वो वहां ड्रिंक करते हैं, डांस करते हैं और ड्रग भी लेते हैं. होटल वालों को तो कमाई करनी है.

Advertisement
Advertisement