scorecardresearch
 

'आने की कोई जरूरत नहीं, चेहरा मत दिखाना...' अंजू की बेटी का छलका दर्द, पति बोला- मैं उसे नहीं अपनाऊंगा

Anju Nasrullah Story: पाकिस्तान गई अंजू को लेकर उसके परिवार वाले परेशान हैं. अंजू के पति और बच्चों ने कहा कि अब उनके वापस आने की कोई जरूरत नहीं है. अंजू के पति ने कहा कि अब मैं उसे नहीं अपनाऊंगा. बता दें कि अंजू राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी में रहती थी. उसने दो साल पहले विदेश में नौकरी के लिए पासपोर्ट बनवाया था.

Advertisement
X
अरविंद और अंजू व नसरुल्ला.
अरविंद और अंजू व नसरुल्ला.

फेसबुक फ्रेंड (Facebook friend) के लिए भारत से पाकिस्तान गई अंजू इन दिनों सुर्खियों में है. नसरुल्ला और अंजू का निकाहनामा सामने आने के बाद दोनों के फोटो और वीडियो वायरल हुए. निकाहनामे में अंजू का नाम फातिमा लिखा गया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि अंजू ने इस्लाम धर्म स्वीकार कर निकाह किया है. इसके बाद से ही अंजू के परिवार वाले उससे नाराज हैं.

अंजू के पति अरविंद ने राजस्थान तक से बातचीत में कहा कि बच्चे कह रहे हैं कि पापा टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है, जो होगा अच्छा होगा. अरविंद ने कहा कि अंजू झूठ बोलकर पाकिस्तान गई है. लौटगी तो वह उसे स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि वह अपनी मर्जी से नसरुल्ला के पास गई है. यहां किसी को कुछ बताया तक नहीं.

अरविंद ने कहा कि बच्चे भी मां से बहुत नाराज हैं. अरविंद ने कहा कि बेटी ने तो यहां तक कह दिया है कि उन्हें आने की जरूरत नहीं है, हम उनका चेहरा तक नहीं देखना चाहते. अंजू ने दो साल पहले विदेश में नौकरी के नाम पर पासपोर्ट बनवाया था.

यह भी पढ़ेंः रॉन्ग नंबर वाली मोहब्बत... सीमा-अंजू के बाद अब चर्चा में पाक से भारत आए गुलजार की Love story

Advertisement

अरविंद ने बताया कि उनके और अंजू के बीच संबंध अच्छे थे. कोई लड़ाई नहीं होती थी. थोड़ी बहुत नोंकझोंक तो हर पति-पत्नी के बीच होती है. उन्होंने कहा कि मैं कहीं गायब नहीं हुआ था. मैं मीडिया से बचना चाहता था. मैं थक गया हूं. मेरी तबीयत सही नहीं है.

'यहां भी झूठ बोली, वहां जाकर भी झूठ बोल रही'

जब अरविंद से पूछा गया कि अंजू के पिता ने कहा था कि बेटी सनकी है, जिद्दी है, अपने मन का करती है, लेकिन शादी नहीं करेगी. इस पर अरविंद ने कहा कि जो सोशल मीडिया में दिख रहा है, उस हिसाब से तो उसने शादी कर ली है. यहां भी वह झूठ बोल रही थी, वहां से भी झूठ बोल रही है. सब कुछ तो वह कर ही रही है. बच्चों से भी उसने बात की, उनसे भी झूठ बोल रही है.

अंजू पहुंची पाकिस्तान

यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान से निकाहनामा आया सामने, फिर भी शादी से मुकर रहे हैं अंजू और नसरुल्लाह

अरविंद ने बताया कि अंजू के शौक बहुत थे. पैसा बहुत खर्च करती थी. उसके उधार भी थे. अरविंद ने कहा कि परिवार में सभी ने समझाया है कि चिंता करने की बात नहीं है. अंजू के व्यवहार पर अरविंद ने कहा कि वह जो ठान लेती है, वही करती है. उसे इस बारे में भी कई बार समझाया.

Advertisement

'वहां शादी नहीं की तो फिर झूठ बोलकर क्यों गई'

अरविंद ने कहा कि अंजू अभी कह रही है कि उसने शादी नहीं की तो आखिर यहां से झूठ बोलकर क्यों गई. उसकी बात पर कैसे विश्वास कर लिया जाए. अंजू हमेशा अकेले ही घूमती थी.

अरविंद ने कहा कि पति-पत्नी का रिश्ता विश्वास का होता है, मैंने कभी उसका मोबाइल चेक नहीं किया. बीच-बीच में वह छुट्टी लेकर दिल्ली जाती थी. बच्चों के काम के बहाने से वह जाती थी. अरविंद ने कहा कि जो प्यार में पागल हो जाता है, वो ऐसे ही करता है. बेटी बार-बार कहती है कि पापा चिंता मत करो, हम लोग तुम्हारे साथ हैं.

(रिपोर्टः आंचल गुप्ता)

Advertisement
Advertisement