राजस्थान के उदयपुर से दर्दनाक एक घटना सामने आई है. यहां इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ प्रेम संबंध अंततः खून-खराबे में बदल गया. हिरणमगरी क्षेत्र की 22 वर्षीय नर्सिंग छात्रा निकिता त्रिवेदी की हत्या उसके प्रेमी विजय भोई ने एक होटल में कर दी. इसके बाद विजय ने खुद की कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश की. मगर, दर्द सहन न होने पर खुद ही अस्पताल पहुंच गया.
दरअसल, घटना सोमवार रात परशुराम चौराहा स्थित होटल कासा गोल्ड की है. पुलिस के मुताबिक, निकिता को विजय ने 'एक आखिरी बार मिलने' के बहाने होटल बुलाया था. वहां दोनों के बीच कहासुनी हो गई और गुस्से में विजय ने निकिता का सिर दीवार पर दे मारा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. खुद की जान लेने की कोशिश में विजय ने ब्लेड से कलाई काटी, लेकिन घबराकर वहां से भाग निकला और अस्पताल में भर्ती हो गया.
यह भी पढ़ें: उदयपुर में फ्रांस की टूरिस्ट से दुष्कर्म, पार्टी के बहाने फ्लैट ले जाकर दिया वारदात को अंजाम
मंगलवार सुबह जब होटल स्टाफ ने कमरा खोला, तो भीतर निकिता की लहूलुहान लाश देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंचे डीएसपी छगन पुरोहित और थानाधिकारी भरत योगी ने एफएसएल टीम के साथ साक्ष्य जुटाए और शव को मोर्चरी भेजा. बता दें कि निकिता मूलतः ऋषभदेव की रहने वाली थी और उदयपुर में अपने भाई के साथ रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी.
इस दौरान उसकी जान-पहचान सेक्टर-3 निवासी डांसर विजय भोई से इंस्टाग्राम के जरिए हुई. धीरे-धीरे यह दोस्ती प्रेम में बदली, लेकिन निकिता के परिवार को जब इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने उसकी सगाई कहीं और तय कर दी. सगाई के बाद निकिता ने विजय से दूरी बना ली, जिसे विजय बर्दाश्त नहीं कर पाया.
फिलहाल विजय अस्पताल में भर्ती है, जहां उस पर पुलिस की निगरानी रखी जा रही है. पुलिस ने होटल स्टाफ से पूछताछ के साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी जब्त किए हैं. थाना प्रभारी भरत योगी ने बताया कि मामला संवेदनशील है और प्रेम प्रसंग, पारिवारिक दबाव और सगाई जैसे कई पहलुओं की जांच की जा रही है.