scorecardresearch
 

लैपटॉप, कलर प्रिंटर और कटर... पति-पत्नी घर में छापने लगे असली जैसी करेंसी, 12 लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद

राजस्थान के झालावाड़ में बेहद हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. यहां पति-पत्नी लैपटॉप, कलर प्रिंटर, कटर और स्याही का इंतजाम कर घर में ही असली जैसी दिखने वाली करेंसी छापना शुरू कर दिया. पुलिस ने छापा मारकर मौके से 12 लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि यह गिरोह नकली नोटों को कोरियर के जरिए बाजार में भेजता था.

Advertisement
X
आरोपियों को अरेस्ट कर पूछताछ में जुटी पुलिस. (Photo: ITG)
आरोपियों को अरेस्ट कर पूछताछ में जुटी पुलिस. (Photo: ITG)

झालावाड़ में अंतरराज्यीय नकली नोट गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. दरअसल, चंडीगढ़ पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि दो व्यक्ति लोगों को अपनी बातों में फंसाकर असली करेंसी के बदले नकली नोट बेचने की कोशिश कर रहे हैं. इस पर चंडीगढ़ क्राइम पुलिस ने छापेमारी कर दी. इस दौरान पहले आरोपी गौरव से 500 रुपये के 1,646 नकली नोट बरामद हुए, जिनकी कीमत लगभग 8 लाख 23 हजार रुपये आंकी गई. वहीं दूसरे आरोपी विक्रम के पास से 500 रुपये के 392 नकली नोट मिले, जिनकी कीमत लगभग 1 लाख 96 हजार रुपये थी.

जांच में पता चला कि ये नोट कोरियर के माध्यम से झालावाड़ भेजे जाते थे. गिरोह द्वारा कंसाइनमेंट बुक करते समय फर्जी नाम, पता और मोबाइल नंबर दिया जाता था, जिससे पकड़ना आसान नहीं था. पुलिस ने इस अंतरराज्यीय गिरोह के सरगना तक पहुंचने के लिए टीम का गठन किया और लगातार डेटा, CCTV फुटेज और सूचनाओं पर नजर रखी.

यह भी पढ़ें: घर में नकली नोट छापता था, फिर बाजार में खपा देता था... भोपाल से डिलीवरी बॉय गिरफ्तार

विशेष टीम के प्रयासों से पता चला कि महिला आरोपी पिछले 4-5 महीने से झालरापाटन के चंद्रावती ग्रोथ सेंटर में किराए के मकान में अपने पति के साथ रह रही थी. महिला की पहचान करना आसान नहीं था, लेकिन शहर के 100 से अधिक CCTV कैमरे और कोरियर ट्रैकिंग के माध्यम से उसे चिन्हित किया गया.

Advertisement

laptop printer cutter fake currency husband wife 12 lakh notes lcla

झालावाड़ पुलिस ने चंडीगढ़ क्राइम टीम के सहयोग से मकान पर रेड की और तलाशी ली. इस दौरान कुल 12 लाख 20 हजार रुपये की फेक करेंसी बरामद की गई. आरोपी के पास से एक कलर प्रिंटर, लैपटॉप, कटर, स्याही और बड़ी संख्या में स्क्रीन फ्रेम इमेजर भी जब्त किए गए.

रेड के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनके नाम रजनी शा और जितेन्द्र शर्मा हैं. दोनों अब डिटेन होकर चंडीगढ़ टीम के साथ रवाना किए गए हैं. जांच में सामने आया कि यह गिरोह नोट छापने और उन्हें मार्केट में बेचने के लिए योजना बनाकर काम करता था. नकली नोट असली जैसे होते थे, जिससे सामान्य व्यक्ति आसानी से विश्वास कर लेता. 

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि आरोपियों को पकड़ने के लिए विशेष टीम ने कई घंटे मेहनत की. कोरियर बुकिंग, CCTV फुटेज और सूचनाओं का विश्लेषण किया. इस प्रयास से ही महिला आरोपी की पहचान और गिरोह तक पहुंच संभव हो पाई. आगे की जांच में यह पता लगाया जाएगा कि यह गिरोह कितने और मामलों में शामिल रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement