scorecardresearch
 

अलवर में धर्मांतरण रैकेट का भंडाफोड़, 52 बच्चे मुक्त, NGO के नेटवर्क का खुलासा

अलवर पुलिस ने इसाई मिशनरी द्वारा संचालित एक हॉस्टल पर छापा मारकर 52 बच्चों को मुक्त करवाया. पुलिस जांच में सामने आया कि गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा के नाम पर धर्मांतरण कराया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपी अमृत और सोनू रायसिख एनजीओ के जरिए देशभर में नेटवर्क चला रहे थे. मामले की गहन जांच जारी है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.(Photo: Himanshu Sharma/ITG)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.(Photo: Himanshu Sharma/ITG)

अलवर पुलिस ने धर्मांतरण के बड़े खेल का पर्दाफाश करते हुए एक इसाई मिशनरी से जुड़े हॉस्टल पर छापा मारा और वहां से 52 बच्चों को मुक्त करवाया. ये बच्चे अलग-अलग राज्यों से लाकर रखे गए थे और उन्हें शिक्षा के नाम पर ईसाई धर्म की शिक्षा दी जा रही थी. छापे के दौरान पुलिस को देखते ही कई बच्चे हॉस्टल की दीवार कूदकर भागने लगे, जिससे पूरा मामला उजागर हो गया.

पुलिस ने मौके से गुजरात के अहमदाबाद निवासी अमृत और अलवर जिले के रामगढ़ निवासी सोनू रायसिख को गिरफ्तार किया. यह हॉस्टल एक एनजीओ के जरिए संचालित हो रहा था, जो तमिलनाडु में रजिस्टर्ड है और देश के विभिन्न हिस्सों से फंडिंग प्राप्त करता है. जांच में सामने आया कि इस एनजीओ का नेटवर्क राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु समेत कई राज्यों में फैला हुआ है.

यह भी पढ़ें: अलवर में सांप के डंसने से 14 वर्षीय मुस्कान की मौत, तेज बारिश में प्लास्टिक ढककर करना पड़ा अंतिम संस्कार

पुलिस के अनुसार, गरीब परिवारों के बच्चों को पैसे और सामान का लालच देकर हॉस्टल में रखा जाता था और वहां उन्हें धर्मांतरण की गलत शिक्षा दी जाती थी. बरामद बच्चों में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और हनुमानगढ़ सहित कई राज्यों के बच्चे शामिल हैं.

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी अमृत ने पुलिस को बताया कि वह साल 1999 में धर्म परिवर्तन कर चुका है और तब से बच्चों को ईसा मसीह के संदेश और कहानियां सुनाता आ रहा है. उसने यह भी खुलासा किया कि उसके अपने बच्चे देहरादून के एक महंगे स्कूल में पढ़ते हैं.

मामले में SP ने कही ये बात

एसपी सुधीर चौधरी ने बताया कि यह नेटवर्क काफी बड़ा है और पुलिस को अब कई अहम जानकारियां हाथ लगी हैं. पुलिस ने इस पूरे रैकेट की गहन जांच शुरू कर दी है और अन्य शहरों में भी दबिश दी जा रही है. गौरतलब है कि कुछ समय पहले सीकर में भी इसी तरह के एनजीओ द्वारा धर्मांतरण का मामला सामने आया था.

पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई गंभीर आरोप दर्ज हो चुके हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले को देशव्यापी नेटवर्क से जोड़कर जांच कर रही है और जल्द ही और गिरफ्तारियां संभव हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement