राजस्थान (Rajasthan) के बीकानेर (Binakaner) में ग्लैंडर्स रोग पीड़ित घोड़ी मिलने से हंगामा मचा हुआ है. अश्व वंशीय जानवर यानि घोड़े, गधे और खच्चरों में होने वाली इस रोग को फैलने से रोकने के लिए बीकानेर कलेक्टर ने आदेश जारी किए हैं. आदेश में कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से घोड़े, गधे और खच्चरों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई जाए. किसी भी तरह से सीमा पार से कोई भी घोड़े, गधे और खच्चरों और जिले में प्रवेश नहीं होना चाहिए साथ ही यहां से भी जानवरों को सीमा पार नहीं भेजा जाए.
जिले के सभी पुलिस थानों को जारी किया गया आदेश
बीकानेर के सुजानदसर के रहने वाले विकास सांखला की घोड़ी को ग्लैंडर्स रोग होने की पुष्टि हुई है. रोग अन्य घोड़े, गधे और खच्चरों में नहीं फैले इसके लिए बीकानेर कलेक्टर ने आदेश जारी किया है. आदेश में सभी के सीमा पार से आने और ले जाने पर रोक लगा दी गई है. किसी भी तरह से इनके व्यापार पर रोक लगाते हुए समस्त पुलिस थानों के आदेश जारी किए गए हैं. आदेश में पुलिस थानों को कहा गया है कि पशुओं के मेले, प्रदर्शनी, दौड़ पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए.
क्या होता है ग्लैंडर्स रोग ?
ग्लैंडर्स पशुओं और इंसानों एक संक्रामक रोग है. इस बीमारी के बैक्टेरिया सेल में प्रवेश कर जाते हैं. इलाज से भी यह पूरी तरह नहीं मरते हैं. ऐसे में दूसरे जानवर और इंसान भी इससे संक्रमित हो जाते हैं.
यह बीमारी ऑक्सीजन के जरिये फैलती है. शरीर की गांठों में संक्रमण होने के कारण घोड़ा उठ नहीं पाता है और बाद में उसकी मृत्यु हो जाती है. गांठों-ग्रंथियों को प्रभावित करने के कारण इसे ग्लेंडर बरखेलडेरिया मैलाई कहा जाता है.
( रिपोर्ट - अपर्नेश )