scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • शाहरुख खान के जबरा फैन हैं आप? तस्वीरें देखकर पहचानें किंग खान की फिल्मों के नाम

शाहरुख खान के जबरा फैन हैं आप? तस्वीरें देखकर पहचानें किंग खान की फिल्मों के नाम

शाहरुख खान के फैन्स का लंबा इंतजार आज यानी 07 सितंबर को खत्म हो गया है. किंग खान की फिल्म जवान आज (गुरुवार) रिलीज हो गई है. शाहरुख के दीवानों के लिए आज हम लेकर आए हैं खास क्विज. इन सवालों के सही जवाब देकर खुद को साबित करें शाहरुख का जबरा फैन.

Shahrukh Khan Quiz

1. शाहरुख खान की पहली बॉलीवुड मूवी का है ये सीन

शाहरुख खान की पहली बॉलीवुड मूवी का है ये सीन

दीवाना

अंजाम

येस बॉस

कभी हां कभी ना

2. साल 1999 में रिलीज हुई थी किंग खान की ये फिल्म

साल 1999 में रिलीज हुई थी किंग खान की ये फिल्म

जोश

बादशाह

दिल से

बाजीगर

3. नसीरुद्दीन शाह के साथ शाहरुख ने इस फिल्म में किया है काम

नसीरुद्दीन शाह के साथ शाहरुख ने इस फिल्म में किया है काम

अशोका

दीवान

चमत्कार

ड्युप्लिकेट

4. शाहरुख की इस फिल्म का नाम और रिलीज का साल बता पाएंगे आप?

शाहरुख की इस फिल्म का नाम और रिलीज का साल बता पाएंगे आप?

कुछ-कुछ होता है, 1998

दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे,1995

कभी खुशी, कभी गम, 2001

इनमें से कोई नहीं

5. 1993 में रिलीज हुई थी ये फिल्म

1993 में रिलीज हुई थी ये फिल्म

बाजीगर

डर

बादशाह

ड्युप्लिकेट

6. इस फिल्म और शाहरुख के किरदार का बताएं नाम

इस फिल्म और शाहरुख के किरदार का बताएं नाम

दिल से (फिल्म में शाहरुख का नाम- अमरकांत वर्मा)

कुछ-कुछ होता है (राहुल)

मोहब्बतें (राज)

इनमें से कोई नहीं

7. 'मैं लड़कियों के पीछे नहीं भागता...', शाहरुख की किस फिल्म का है ये डायलोग

दिल तो पागल है

कल हो ना हो

कुछ-कुछ होता है

जोश

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement