scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Quiz: तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही... सिंगर KK के फैन हैं तो दीजिए इन सवालों के जवाब

Quiz: तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही... सिंगर KK के फैन हैं तो दीजिए इन सवालों के जवाब

'हम रहे या ना रहे कल...' सिंगर के.के का ये गाना आज भी उनके फैंस के कानों में गूंजता है. भारतीय सिनेमा में के.के के गाने सुपरहिट हैं. उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में कई ऐसे गाने गाए जो एवरग्रीन रहेंगे. साल 1999 में के.के ने अपनी पहली एलबम पल से युवाओं के दिल में जगह बनाई थी. जिसके बाद से उन्होंने जो भी गाना गाया वो हिट हुआ. अगर आप भी के.के के फैन रहे हैं तो आज, 23 अगस्त को उनकी जन्मतिथि के मौके पर उनसे जुड़े कुछ सवालों के जवाब दीजिए.

Krishnakumar Kunnath (Birth Anniversary)

1. के.के का बॉलीवुड डेब्यू सॉन्ग कौन-सा था?

यारों दोस्ती बड़ी ही हसीन है

तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलती रही

लबों को लबों से

छोड़ आये हम वो गलियां

2. के.के का पूरा नाम क्या है?

कृष्ण कुमार

कन्हैया कुन्नथ

कृष्णकुमार कुन्नथ

कृष्ण कांत

3. के.के का जन्म कहां हुआ था?

कर्नाटक

मुंबई

राजस्थान

राजधानी दिल्ली

4. केके किस परिवार से हैं और उनके पिता का नाम क्या था?

मलयालम- सीएस नायर

पंजाबी- कक्कड़ सिंह

पंजाबी- वरिंदर बच्चन

पंजाबी- बलकौर सिंह

5. के.के की पहली एल्बम का नाम क्या था?

हमसफर

यारों

पल

कोई नहीं

6. किस फिल्म में गाने के लिए के के को फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला था?

रोग

बचना ऐ हसीनों

जिस्म

गैंगस्टर

7. इनमें से कौन सा गाना के के ने नहीं गाया है?

आवारापन बंजारापन

दिल इबादत

सजदे

अभी मुझमें कहीं

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement