'हम रहे या ना रहे कल...' सिंगर के.के का ये गाना आज भी उनके फैंस के कानों में गूंजता है. भारतीय सिनेमा में के.के के गाने सुपरहिट हैं. उन्होंने अपने सिंगिंग करियर में कई ऐसे गाने गाए जो एवरग्रीन रहेंगे. साल 1999 में के.के ने अपनी पहली एलबम पल से युवाओं के दिल में जगह बनाई थी. जिसके बाद से उन्होंने जो भी गाना गाया वो हिट हुआ. अगर आप भी के.के के फैन रहे हैं तो आज, 23 अगस्त को उनकी जन्मतिथि के मौके पर उनसे जुड़े कुछ सवालों के जवाब दीजिए.
