scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Quiz
  • Quiz: चंकी पांडे ने किस फिल्म से डेब्यू किया था? फटाफट दीजिए इन सवालों का सही जवाब

Quiz: चंकी पांडे ने किस फिल्म से डेब्यू किया था? फटाफट दीजिए इन सवालों का सही जवाब

चंकी पांडे को आज भले ही सब एक्ट्रेस अनन्या पांडे के पिता के रूप में जानते हैं, लेकिन फिल्मों में वे बतौर कॉमेडियन एक्टर भी लोगों को अपनी एक्टिंग से लुभा चुके हैं. वे साल 2010 में साजिद खान की मशहूर फिल्म हाउसफुल समेत कई हिंदी फिल्मों में नजर आ चुके हैं.अपने किरदार से सबको लुभाने वाले कॉमेडी फिल्मों के सुपरस्टार चंकी पांडे का आज, 26 सितंबर को जन्मदिन है. इस मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं, उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ा ये खास क्विज.

Chunky Pandey Birthday Special Quiz

1. चंकी पांडे का जन्म कब हुआ?

1962

1964

1960

1958

2. एक्टर चंकी पांडे का ओरिजनल नाम क्या हैं?

सुरेश पांडे

सोमिल पांडे

सुयश पांडे

सुहाश पांडे

3. चंकी पांडे की डेब्यू फिल्म कौन सी थी?

तेजाब

आग ही आग

पापा की दुनिया

आंखें

4. एक्टर चंकी पांडे कहां रहते हैं ?

लखनऊ

बेंगलुरु

गुजरात

मुंबई

5. हाउसफुल फिल्म में चंकी पांडे के रोल का नाम क्या था?

व्हाइट पास्ता

पास्ता

आखिरी पास्ता

रेड पास्ता

6. चंकी पांडे की पत्नी का नाम क्या हैं?

भावना पांडे

अनन्या पांडे

अदिति पांडे

रिद्धी पांडे

7. चंकी पांडे की लेटेस्ट वेब सीरीज कौन सी है?

मिर्जापुर

पॉप कौन

पंचायत

लाइफ हिल गई

8. चंकी पांडे किस एक्ट्रेस के पिता है?

श्रद्धा

आलिया

करीना

अनन्या

9. चंकी पांडे कौन सा बिजनेस करते है?

ट्रांसपोर्ट

डिजिटल मार्केटिंग

इवेंट मैनेजमेंट

रियल एस्टेट

10. चंकी पांडे के कितने बच्चे है?

दो

तीन

चार

एक

बहुत बढ़िया!
शेयर करें
Advertisement
Advertisement