कोलकाता के इडेन गार्डन में आखिरी एक घंटे का सस्पेंस क्रिकेट के करोड़ों दीवानों पर भारी गुजर रहा था. लेकिन टीम इंडिया के 6 सितारों के चमत्कार ने ऐसा तोहफा दिया जो लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा. धोनी एंड कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका को एक पारी और 57 रन से हराकर नागपुर का बदला सूद समेत चुकाता किया.