इन दिनों देश के पश्चिमी और मध्य क्षेत्र में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. महाराष्ट्र, राजस्थान, मध्यप्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है. भारी बारिश की मार के बीच सड़कें सैलाब बन गई हैं. घरों में पानी भर गया है. कुछ ऐसा ही हाल गुजरात के कई शहरों में भी दिख रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों में गुजरात के कई इलाकों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.