पूरी दुनिया में कहर बरपाने वाला कोरोना वायरस बिहार और झारखंड पहुंचकर कोरोना मइया बन गया है. सोशल मीडिया पर अंधविश्वास को बढ़ावा देने वाली अफवाह फैली कि कोरोना कोई वायरस नहीं बल्कि कोरोना मइया हैं, जो नाराज हैं. अब इस वायरल अंधविश्वास के चलते क्या क्या हुआ. देखें वायरल टेस्ट.