पाकिस्तान में रोटी खाना एक हसीन सपने जैसा हो चला है. आटा इतना मंहगा है कि लोग तौबा-तौबा कर रहे हैं. हालात ये है कि कराची में खैरात का आटा बंटने के दौरान भगदड़ मच गई. अर्पिता आर्या के साथ देखिए स्पेशल रिपोर्ट.