scorecardresearch
 
Advertisement

Karnataka: मस्जिद में पूजा-पाठ, कर्नाटक में नया विवाद!

Karnataka: मस्जिद में पूजा-पाठ, कर्नाटक में नया विवाद!

कर्नाटक के बीदर में मस्जिद के बाहर पूजा-पाठ के मामले में चौंकाने वाला सबूत सामने आया है. ये सबूत 2021 यानी पिछले साल की एक तस्वीर के तौर पर सामने आया है. इस तस्वीर में भी हिंदुओं को मस्जिद के बाहर पूजा-पाठ करते देखा जा सकता है. मुस्लिम पक्ष ने दावा किया था कि मस्जिद के बाहर कभी भी पूजा-पाठ नहीं किया जाता है जबकि हिंदू पक्ष ही नहीं बल्कि पुलिस और कर्नाटक सरकार ने कहा था कि दशहरे के दिन हर साल हिंदु समुदाय के कुछ लोग मस्जिद के बाहर एक पेड़ की पूजा करते हैं. उनके इस दावे के बाद 2021 की तस्वीर भी सामने आ गई है. पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी और 4 लोगों को गिरफ्तार किया था. उन्हें अब छोड़ दिया गया है. इस सबके बीच सवाल यही है कि इस बार मु्स्लिम पक्ष ने इतनी हाय-तौबा क्यों मचाई? गौरव सावंत के साथ इस बुलेटिन में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.

Advertisement
Advertisement