आज किसानों के आंदोलन का 5वां दिन है. संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि, अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आने वाले दिनों में किसान आंदोलन और तेज होगा. आज हरियाणा के किसानों ने ऐलान किया है कि, वो ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. वहीं 18 फरवरी यानी रविवार को किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की वार्ता होगी. जिसमें सरकार को उम्मीद है कि, संवाद से समाधान जरूर निकलेगा.