scorecardresearch
 
Advertisement

Delhi MCD Election: दिल्ली के 250 वार्ड का चुनावी संग्राम, इस बार कौन भारी?

Delhi MCD Election: दिल्ली के 250 वार्ड का चुनावी संग्राम, इस बार कौन भारी?

दिल्ली में MCD चुनाव की तारीख का ऐलान हो गया है. राज्य चुनाव आयोग MCD ने चुनाव की तारीख का एलान किया. इस वक्त दिल्ली एमसीडी पर बीजेपी का कब्जा है. मगर इस बार ये माना जा रहा है कि आम आदमी पार्टी से उसे कड़ी टक्कर मिलने वाली है. 2017 में 270 सीटों के लिए हुए चुनावों में बीजेपी ने 181 वार्ड में जीत दर्ज की थी जबकि आम आदमी पार्टी को 48 और कांग्रेस को 30 वार्ड में जीत मिली थी. इस बार के चुनावों से पहले संसद में एमसीडी बिल पेश किया गया था जिसके बाद दिल्ली में जहां नॉर्थ, साउथ और ईस्ट - तीन एमसीडी हुआ करती थी, उसे अब एक कर दिया गया है. वहीं परिसीमन के बाद जहां कुल 272 सीट हुआ करती थी, वो अब 250 हो गई है. सईद अंसारी के साथ इस बुलेटिन में देखिए ये रिपोर्ट और अन्य बड़ी खबरें.

The date of the MCD election has been announced in Delhi. State Election Commission (MCD) announced the date of the election. At present, the Delhi MCD is occupied by the BJP. But this time it is believed that he is going to get tough competition from the Aam Aadmi Party. In the 2017 elections for 270 seats, BJP won 181 wards, Aam Aadmi Party 48, and Congress 30.

Advertisement
Advertisement