वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ था, जबकि न्यूजीलैंड के मुख्य तेज गेंदबाज मैट हेनरी चोट के कारण बाहर हो गए थे. पिच थोड़ी धीमी होने की उम्मीद थी और दूसरी पारी में ज्यादा बदलाव नहीं होने की संभावना थी.