बिहार विधानसभा चुनाव 2025 शुरू हो चुके हैं, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिष्ठा दांव पर है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि 'नरेंद्र मोदी वोट चोरी करके चुनाव जीतता है'. यह चुनाव भाजपा के लिए 2029 लोकसभा चुनावों का परीक्षण है, जहां पार्टी बिहार में शीर्ष स्थान का लक्ष्य लेकर चल रही है. दो दशकों की सत्ता विरोधी लहर का सामना कर रहे नीतीश कुमार पर बेरोजगारी, पलायन और गठबंधन बदलने के आरोप हैं.