शनि की साढ़ेसाती और ढैया को लेकर लोगों में भय व्याप्त है, किन्तु ये सदैव अशुभ नहीं होतीं. 'भाग्यचक्र' में शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि साढ़ेसाती या ढैया में व्यक्ति को अप्रत्याशित उन्नति भी मिल सकती है. भाग्यचक्र में 31 मई 2025 का पंचांग और सभी राशियों का दैनिक राशिफल भी जानें.