कहते हैं साईं बाबा से जो मांगों वो मिलता है और आज उसी का नतीजा है कि सबका बेड़ापार लगानेवाले साईं बाबा पर उनके भक्तों ने चढ़ाए हैं करीब एक करोड़ 18 लाख रुपए के हीरे. और ये हीरे दान में आए हैं साईं उत्सव पर. साईं बाबा पर उनके भक्तों ने अबतक खज़ाना तो खूब लुटाया है, लेकिन गुरु पूर्णिमा पर हीरों की चमक से साईं दरबार जगमगाया हुआ है.