मंगलवार की सुबह गाज़ा के एक मकान पर इजराइल ने हमला किया. इजराइल ने दावा किया कि उस मकान में एक ऐसा फिलिस्तीनी कट्टरपंथी नेता छुपा था जो इजराइल के खिलाफ बड़े हमले की साजिश रच रहा था. कुछ दिन पहले ऐसा ही हमला अमेरिका ने सीरिया में कर अबू बकर अल बगदादी को मार डाला था. उससे पहले ओसामा भी ऐसे ही हमले में मारा गया था. तो क्या पाकिस्तान में छुपे हमारे सबसे बड़े दुश्मनों पर भी आने वाले वक्त में ऐसे हमले हो सकते हैं?