ये उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ.....और आज मैं लखनऊ इसलिए आया हूं, क्योंकि इम्तिहान के दिनों के नकल बहादुर आजकल यूपी में रण छोड़- छोड़कर भाग रहे हैं. लखनऊ हो या आगरा या मुरादाबाद हो या फिर मथुरा....सीसीटीवी ने हर नकल पर नाकाबंदी लगा दी है. उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश पर बोर्ड की 10वीं और 12वी की परीक्षाएं कराने वाले सेंटरों में सीसीटीवी लगाए गए हैं, ताकि नकल फ्री एग्जाम हो सकें. मगर सरकार की इस कोशिश की वजह से यूपी में करीब छह लाख मेज-कुर्सियां खाली रह गईं. जानते हैं क्यों....क्योंकि सीसीटीवी को देखकर नकल बहादुर रण छोड़कर भाग खड़े हुए. देखिए पूरी रिपोर्ट.....