लखनऊ के आनंद आश्रम में जारी साध्वी की समाधि का मामला और उलझ गया है. साध्वी ये बोल कर समाधि में गई थी कि वो एक महीने में समाधि से वापस लौट आएंगी, लेकिन 45 दिनों का वक़्त गुजरने के बावजूद उनका समाधि के वापस लौटना मुमकिन नहीं हुआ. ऐसे में सवाल ये है कि समाधि में गई साध्वी जिंदा भी हैं या नहीं?