आज हम देश की राजनीति में ईमान और धर्म पर बहस चल रही है. राहुल गांधी का राष्ट्रप्रेम और पीएम मोदी के राष्ट्रवाद पर भी सियासत हो रही है. आखिर दिल्ली बॉर्डर से चीन बॉर्डर तक बीजेपी और कांग्रेस में आर-पार की लड़ाई क्यों छिड़ गई? कौन किसानों का सगा है, किसने किसानों को ठगा है? आज दिनभर बीजेपी और कांग्रेस के बीच इसी मुद्दे को लेकर तूतू मैं-मैं होती रही. लेकिन आज जिस शब्द की, जिस पॉलिटिकल डिक्शनरी की चर्चा हो रही हैं, उसके पीछे हैं राहुल गांधी. आखिर राहुल ने किसानों को लेकर ऐसा क्या कहा कि सियासी लड़ाई प्रोफेसर बनाम बहानेबाज स्टूडेंट तक पहुंच गई. देखें स्पेशल रिपोर्ट, अंजना ओम कश्यप के साथ.