शक्तिपूजा के महापर्व नवरात्र का सातवां दिन मां कालरात्रि का दिन है. दुर्गापूजा पंडालों में देवी मां पधार चुकी हैं और वे नवदुर्गा की सातवीं कालरात्रि देवी के रूप में भगाएंगी अपने भक्तों के भय. इसके लिए मां कालरात्रि की पूजा का विधि-विधान जानना जरूरी है.