एनसीबी की कस्टडी से लेकर आर्थर रोड जेल तक, पिछले 12 दिन से आर्यन खान ड्रग्स केस में मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. लेकिन आर्यन की असली परेशानी अब शुरु होने जा रही है. जेल में आर्यन का अब तक जो वक्त गुज़ारा है, अब सबकुछ बदल जाएगा, आर्यन को जेल में कैदी नंबर N956 दिया गया है. आर्यन को सुबह 6 बजे उठना होगा, जेल का नाश्ता, जेल का लंच, जेल का डिनर भी करना होगा और उन्हें आम कैदियों की तरह ही बैरक में रहना होगा. शाहरुख खान के घर मन्नत में आर्यन खान के लिए ज़मानत की मन्नतें मांगी गईं, लेकिन सेशंस कोर्ट के जज ने आर्यन खान की ज़मानत पर फैसला 20 अक्टूबर तक सुरक्षित रख लिया.