Bajrang Dal Activist Murder: हिजाब का मुद्दा पूरे भारत में आग की तरह फैला और अब भी इसपर बयानबाजी जारी है. इस दौरान शिवमोगा में 23 साल के बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या ने कर्नाटक में फिर तनाव बढ़ा दिया है. एक तरफ जहां पुलिस इस हत्या की जांच में जुटी है वहीं शिवमोगा छावनी में तब्दील हो गया है और यहां रैपिड एक्शन फोर्स भी तैनात कर दी गयी है. इस हत्या के मामले में अब तक कोई भी गिरफ्तार नहीं हुआ है. बता दें कि प्रदेश में लगतार प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने गाड़ियों में आग भी लगाई. देखें शतक आजतक का ये एपिसोड.
A 23-year-old Bajrang Dal worker was murdered on Sunday night. After this tension prevails in the town of Shivamogga in Karnataka. No one has been arrested so far in this murder case. Watch this video to know more.