उत्तरकाशी में 5 अगस्त को आई तबाही के बाद हर्षिल में एक कृत्रिम झील बन गई है. धराली में सैलाब के बाद हर्षिल हाईवे पर पानी जमा होने लगा, जिससे हेलीपैड भी झील में बदल गया. इस झील में पानी की मात्रा अधिक है, जिससे खतरा बढ़ गया है. देखें शंखनाद.