नीट को लेकर लगातार घमासान जारी है. सवाल देश के होनहार छात्रों के भविष्य का है, जो इस वक्त अधर पर लटका है. सुप्रीम कोर्ट भी मामले में सख्त नजर आ रहा है. जिसके आदेश के बाद एनटीए ने शहर और सेंटर के हिसाब से रिजल्ट जारी किए हैं, जिसमें कई हैरान करने वाले परिणाम सामने आये. देखें शंखनाद.