आईपीएल के 18वें सीजन में आज एक नया चैंपियन मिलेगा जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना पंजाब किंग्स से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. दोनों ही टीमें अब तक आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई हैं. पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है, जबकि मौसम विभाग ने आज और कल हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी भी जारी की है.