सीरियल इंटरनेट वाला लव में जय ने खो दिया है अपना आपा. वे टल्ली होकर तैश में आ गए हैं. दरअसल, उन्हें हर जगह आद्या ही आद्या नजर आ रही है. इस दौरान उन्होंने कुछ लोगों से पंगा मोल ले लिया. बात यहां तक पहुंच गई कि पुलिस को आना पड़ा. टीवी एक्ट्रेस अंजुम फाकी और अदिति शर्मा जा पहुंची हैं दुबई. यहां वे वीरे बनकर कर रही हैं एंजॉय. दोनों ने शॉपिंग की, बीच पर मस्ती की और जमकर सेल्फी खींचीं . जानिए अन्य टीवी सीरियल्स के अपडेट
In upcoming episode of Internet wala love jay gets angry and looks Aadya everywhere. Other hand Jays family is celebrating Lohri festival.