scorecardresearch
 
Advertisement

SBB: कनक ने लगाई देवर की क्लास, कराएंगी मुंडन

SBB: कनक ने लगाई देवर की क्लास, कराएंगी मुंडन

तू सूरज मैं सांझ पियाजी में आज कनक के बिगडैले देवर आदित्य धूम मचा रहे हैं. उन्हें सुधारने के लिए कनक ने एक सुपरहिट चाल चली है. दरअसल, अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त रखने के लिए उमा हर रोज सूर्य नमस्कार करते हैं. इसके लिए आज आदित्य को भी बुलाया गया. लेकिन शहरी बाबू को कमीज उतारकर धोती पहनकर सूर्य नमस्कार करना पहाड़ चढ़ने जैसा साबित हुआ. लेकिन बहाना बनाकर आदित्य वहां से चल देते हैं. हालांकि, उनकी भाभी उन्हें इतनी आसानी से नहीं छोड़ने वालीं. उन्होंने आदित्य का मुंडन कराने का प्लान बनाया है.

Advertisement
Advertisement