कलर्स के शो लाडो के दूसरे सीजन में अम्मा जी की पोती का कत्ल हो गया है और दूसरी पोती अनुष्का अपनी बहन के कातिल का पता लगाने में लगी हुई. इस तलाश में उसकी खुद की जान खतरे में पड़ जाती है. अनुष्का की मदद के लिए कलर्स के ही दूसरे शो उड़ान की चकोर आगे आती है.