सीरियल उड़ान में ट्वीस्ट आ गया है. तेजस्वी मरने के बाद भी लौट आई हैं. चकोर और इमली उन्हें देखकर हैरान हैं. दरअसल, चकोर की सास इमली की कैद में हैं. इमली ने चकोर को तेजस्वनी से तो मिलवा दिया, लेकिन उन्हें कालकोठरी से बाहर नहीं निकाला है, इसके लिए इमली ने एक खास शर्त रखी है.