टीवी शो शक्ति अस्तित्व के अहसास की में सौम्या और हरमन इन दिनों सिंगापुर में हैं. यहां उनके आने की वजह का खुलासा तो नहीं हुआ है. लेकिन आने वाले दिनों में सौम्या अपने बेटे की तलाश में हरमन के साथ सिंगापुर गई है, इसका खुलासा होगा. सीरियल में बहुत जल्द एक नई एंट्री होने वाली है. देखना ये होगा कि आने वाले एपिसोड में कहानी में क्या नए बदलाव आते हैं.