scorecardresearch
 
Advertisement

पिया-अंश के बीच पनपा रोमांस, खतरे में बच्चे की जान

पिया-अंश के बीच पनपा रोमांस, खतरे में बच्चे की जान

टीवी सीरियल नजर में अंश और पिया के रिश्ते में नजदीकी और बढ़ गई है. दोनों फुरसत के पलों में रोमांस फरमाते नजर आ रहे हैं. मगर इसी बीच डायन अपना प्रकोप दिखा रही है और दोनों के नन्हे बच्चे को नुकसान पहुंचाने का गंदा षण्यंत्र रच रही है. अब देखने वाली बात ये होगी कि वो ऐसा करने में किस हद तक सफल हो पाती है.

In tv serial Nazar, Ansh and Piya having romantic moments together. Both are spending quality time together and totally unaware with the fact that their children is in trouble and have danger with Dayan.

Advertisement
Advertisement