रणभूमि में रूस-यूक्रेन युद्ध पर व्हाइट हाउस में एक अहम बैठक हुई, जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की और सात यूरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में युद्ध विराम पर सहमति तो नहीं बनी, लेकिन यूक्रेन को नाटो के आर्टिकल फाइव जैसी सुरक्षा गारंटी देने पर चर्चा हुई, जिसके तहत शांति समझौते के बाद यूक्रेन पर हमला नाटो पर हमला माना जाएगा. वहीं, डोनाल्ड ट्रंप और ज़ेलेंस्की की मुलाकात में 17 अगस्त 2025 तक की जमीनी हकीकत दिखाने वाला एक नक्शा पेश किया गया.