रणभूमि के स्पेशल एडिशन में इस हफ्ते की बड़ी खबरों का विश्लेषण किया गया. सबसे पहले ईरान और इजरायल के बीच संभावित युद्ध की आशंका पर चर्चा की गई, जिसमें सीजफायर के बावजूद दोनों देशों की युद्ध तैयारियों का उल्लेख किया गया. अमेरिका द्वारा इजरायल को बंकर बस्टर बम और बीएल यू 109 जैसे हथियारों की सप्लाई पर सवाल उठाए गए. ईरान के परमाणु बम बनाने की प्रगति पर भी चर्चा हुई, जिसमें अमेरिकी खुफिया रिपोर्टों के अनुसार ईरान एक से दो साल में अपनी क्षमताओं को फिर से हासिल कर सकता है.