उत्तर भारत में नया साल आने से पहले कड़ाके की ठंड पड़ रही है और घना कोहरा छाया हुआ है. पंजाब, चंडीगढ़ और हरियाणा में विजिबिलिटी लगभग शून्य हो गई है. तापमान तेजी से गिर रहा है और सड़कों पर गाड़ियां धीमी चल रही हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन तक घना कोहरा रहेगा. सुरक्षा कारणों से पंजाब में रेड अलर्ट जारी किया गया है और सीमावर्ती इलाकों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. बीएसएफ और सेना मॉक ड्रिल्स कर रही हैं. ऐसे मौसम में सावधानी बरतना जरूरी है.