मास्को में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने पुतिन से की मुलाकात, रूसी राष्ट्रपति ने मारियूपोल, बूचा में बर्बरता के आरोपों को किया खारिज. पुतिन के मुताबिक- यूक्रेन के साथ बातचीत से सकारात्मक नतीजे निकलेंगे. संयुक्त राष्ट्र महासचिव से बातचीत में पुतिन बोले- हम क्रीमिया, सेवास्तोपोल और डोनबास से संबंधित मुद्दों पर फैसले के बिना सुरक्षा गारंटी पर हस्ताक्षर नहीं कर सकते. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक- रूस ने माना कि मारियूपोल के अजोवस्त्ल प्लांट से लोगों को निकालने के लिए यूएन और रेड क्रॉस की भागीदारी जरूरी. पोल्टावा में फिर रूस का हमला, तेज धमाके से थर्राया इलाका, तबाही का आकलन जारी. देखें नॉनस्टॉप 100.
The UN chief is holding talks with Russian president Vladimir Putin in an attempt to find a peaceful solution to the Ukraine war. Watch top headlines.