Russia-Ukraine War: रूस यूक्रेन युद्ध का आज 31वां दिन है. इस दौरान नॉटो समूह के दबाव पर पुतिन का पलटवार देखने को मिला है. नार्थ अटलांटिक सागर में परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बियों का बेड़ा तैनात किया है. यूक्रेन पर लगातार रूसी हमला जारी है और पुतिन पर नाटो देशों की आपात बैठक और सख्त संदेश का कोई असर नहीं दिख रहा है. यूक्रेन की आर्मी ने बर्दियांस्क पोर्ट की सैटेलाइट तस्वीरें भी जारी की हैं. रूसी जहाज सारातोव को नष्ट करने का भी दवा किया गया है. देखें ये वीडियो.
Putin's Nuclear Submarine have entered the Russia-Ukraine War. Watch this video to understand how dangerous these submarines can be?