देशभर में कोरोना की रफ्तार ने तेजी पकड़ ली है. कोरोना के मामले अब देश में तेजी से फैल रहे हैं और संक्रमित लोगों की संख्या में वृद्धि हो रही है. बीते 24 घंट में कोरोनो के करीब 16 हजार नए मामले सामने आए हैं. देश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4 लाख 56 हजार के पार चला गया है. पिछले 24 घंटे में देश भर में 465 लोगों की मौत हो गई है, अब तक 14 हजार 476 लोगों की जान ले चुका है वायरस. दिल्ली में 24 घंटे में सामने आए 3 हजार 788 नए मरीज. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार चली गई है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के सामने बैंक्वेट हॉल में बने कोविड केयर सेंटर का किया दौरा, इंतजामों का लिया जायजा. देखिए नॉनस्टॉप 100 में आज सुबह की प्रमुख खबरें.
Coronavirus cases continue to rise in India with more fatalities. In the last 24 hours, 16 thousand new cases have been reported with 465 deaths across the country. Total COVID-19 cases counts cross 4 lakh 56 thousand with a total of 14,476 deaths. National capital coronavirus cases tally crosses Mumbai counts. Delhi total cases reach to 70390, while Mumbai cases count to 69528. Watch the nonstop 100 to know more.