मध्यप्रदेश में उपचुनाव के दौरान कमलनाथ के बिगड़े बोल, इमरती देवी पर विवादित टिप्पणी. कमलनाथ की टिप्पणी पर इमरती देवी का छलका दर्द, फूट-फूटकर रोईं इमरती देवी. इमरती देवी ने कहा- बड़ा भाई मानकर कमलनाथ का छूती थी पैर, लेकिन दलितों महिलाओं से नफरत करने वाला ये शख्स भाई बनाने लायक नहीं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पलटवार, कहा- महिला का ऐसा अपमान कतई बर्दाश्त नहीं, कमलनाथ करें शर्म. देखें नॉनस्टॉप 100.
Madhya Pradesh cabinet minister Imarti Devi has taken strong objection to former CM Kamal Nath's comments referring to her as an "item". Fuming over the statement, the BJP leader demanded Congress President Sonia Gandhi to oust Kamal Nath from the party.