scorecardresearch
 
Advertisement

चेन्नई पहुंचे अमित शाह, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, देखें नॉनस्टॉप 100

चेन्नई पहुंचे अमित शाह, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत, देखें नॉनस्टॉप 100

करनाल में यमुनानगर रोड पर ऑडी कार में भयंकर आग लगने के बाद जैसे-तैसे ड्राइवर सुरक्षित बाहर निकल सका. कुछ ही देर में पूरी कार जलकर खाक हो गई. घटना के बाद से ड्राइवर फरार हो चुका है और कार के मालिक का अभी तक पता नहीं लग सका है. नोएडा पुलिस ने सेक्टर 12 इलाके से बड़े सेक्स रैकेड का भंडाफोड़ करते हुए कई आरोप‍ियों को गिरफ्तार क‍िया है. चेन्नई में अमित शाह की आज रैली होने जा रही है. बीजेपी ने कोलकाता में चुनावी रथ पर हमले के खिलाफ राज्य चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. बीजेपी नेता स्वपन दासगुप्ता ने बंगाल पुलिस के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा क‍ि पुलिस कमिश्नर ने मिलने का वक्त नहीं दिया. ऐसी ही अन्य ताजा और अहम खबरों के ल‍िए देखते रहें नॉनस्टॉप 100.

Home Minister Amit Shah landed at Chennai airport and received a grand welcome. Amit Shah is scheduled to hold a public meeting in Karaikal in Puducherry this will be followed by a 'Vijay Sankalp Rally' in Janakipuram in Villupuram district in Tamil Nadu. On the other hand, UP police has busted a sex racket in Noida and arrested some accused. For more news updates, keep watching Nonstop 100.

Advertisement
Advertisement