आज हम बात करेंगे दिल्ली के एक ऐसे बैंड की, जिनमें शामिल युवाओं के पेरेंट्स इस काम के लिए राजी नहीं है, लेकिन उनमें संगीत के लिए पैशन है, कुछ कर गुजरने का जज्बा है. बस इसलिए वे जुटे हुए हैं अपने काम में. बैड का नाम है हमसा बैंड.