मुखिया राज ठाकरे के बयान के बाद MNS कार्यकर्ताओं ने वसई में की तोड़फोड़, गुजराती भाषा में लिखे साइनबोर्ड तोड़े. कांदिवली में भी गुजराती में साइन बोर्ड लिखे होने पर ढोकले की एक दुकान को एमएनएस कार्यकर्ताओं ने निशाना बनाया. सिर्फ मराठी भाषा में साइनबोर्ड लगाने का फरमान.